कल जनता को सांैपी जाएंगी तीन एंबुलेंस

By: Apr 12th, 2023 12:17 am

रिकांगपिओ में राजस्व मंत्री करेंगे रोगी वाहन, आधुनिक एक्स-रे मशीन का शुभारंभ

मोहिंद्र नेगी—रिकांगपिओ
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 13 अप्रैल 2023 को किन्नौर जिला के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ से तीन रोगी वाहन (एंबुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा वह हैंड-हेल्ड पोर्टेबल एक्स-रे मशीन का भी शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सोनम नेगी ने देते दी।

उन्होंने बताया कि यह रोगी वाहन एयर कंडीशनर सहित बेसिक लाइफ सेविंग सुविधा से लैस है। इसी प्रकार हैंड-हेल्ड पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के लग जाने से जिला में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिससे लोगों का मौके पर ही एक्स-रे कर बीमारी का पता लगया जाएगा। उन्होंने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक रिकांग पिओ के सीएसआर के तहत रोगी वाहन व एक्स-रे मशीन को डोनेट किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर किसी कारणवश 108 नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपल्ब्ध नहीं हो पाती है तो इन रोगी वाहनों को भुगतान आधार पर लोग प्रयोग कर सकते हैं जिसका भुगतान रोगी कल्याण समिति द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार करना होगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App