सरकारी सीमेंट के केस में ट्विस्ट

By: Apr 29th, 2023 12:11 am

सतर्कता विभाग को भेजी शिकायत, मामला रफा-दफा करने का आरोप

नितिन भारद्वाज – राजगढ़
विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत दाहन में पंचायत के सरकारी सीमेंट को निजी मकान निर्माण कार्यों में प्रयोग करने के मामले को विजिलेंस द्वारा रफा-दफा करने के आरोप की शिकायत अधीक्षक हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता विभाग शिमला को करने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत दाहन के वार्ड नंबर दो की सदस्य निशा ने अधीक्षक हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता विभाग शिमला को लिखित शिकायत में बताया कि गत 26 मार्च को जब अपने खेत से काम करके घर लौट रही थी, तो उसने गांव के ही एक व्यक्ति को गाड़ी में से सीमेंट के कट्टे उतार कर अपने घर में ले जाते हुए देखा।

निशा ने कहा कि कहा कि आरोपी अपना मकान बना रहा है और वह सीमेंट अपने मकान में इस्तेमाल के लिए लाया जा रहा था। इस बारे में उसी दिन सरकारी सीमेंट की चोरी पर नाहन विजिलेंस को शिकायत की और 27 फरवरी को विजिलेंस की टीम मौके पर आई और आरपी के पास से सरकारी सीमेंट के 10 कट्टे बरामद भी किए, जिसमें तीन कट्टे भरे, दो कट्टे आधे व पांच खाली सरकारी सीमेंट के थे। इस संदर्भ में हल्फिया बयान लिखवाकर विजिलेंस को पेश भी कर दिया था। निशा ने आरोप लगाया कि अब इस मामले की जांच में साथ लगती पंचायत बोहल टालिया के एक व्यक्ति को दोषी बनाकर पूरे मामले की सच्चाई को छिपाकर असली दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। निशा ने अधीक्षक हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता विभाग शिमला से इस मामले में अविलंब संज्ञान लेने का अनुरोध किया है। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App