स्कूल लेक्चरर के पद पर प्रोमोट हुए 401 टीजीटी, लंबे समय से कर रहे थे प्रोमोशन का इंतजार

By: May 18th, 2023 11:01 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से टीजीटी की प्रोमोशन का इंतजार कर रहे 401 शिक्षकों को स्कूल लेक्चरर न्यू बनाया गया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है। पिछले काफी समय से शिक्षक टीजीटी प्रोमोशन का इंतजार कर रहे थे लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इसे मंजूरी नहीं मिल पाई थी। कई शिक्षक संगठनों की ओर से भी सरकार के समक्ष यह प्रस्ताव उठाया गया था कि टीजीटी को जल्द से जल्द प्रोमोशन दी जाए ऐसे में अब इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है। प्रोमोशन के बाद स्कूलों में पड़े लेक्चरर के खाली पदों को भी भर दिया जाएगा। गौर रहे कि प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग में खाली पड़े 13 हजार पदों को भरने के लिए प्रयासरत है। इसमें सबसे पहले प्रोमोशन और बैचवाइज भर्तियां की जा रही है । ऐसे मामले जो कोर्ट में लंबित नहीं है उन पदों पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर खुद जल्द से जल्द भर्तियां करने की बात कह चुके हैं। ऐसे में अब उम्मीद जगी है कि शिक्षा विभाग में भर्तियों के जितने भी मामले पेंडिंग पड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द निपटा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App