‘एक शाम देव भूमि हिमाचल के नाम’ कार्यक्रम की धूम, काकू राम की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने नचाया चंडीगढ़

By: May 2nd, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा की ओर से करवाए गए ‘एक शाम देव भूमि हिमाचल के नाम’ प्रोग्राम के दौरान ट्राइसिटी चंडीगढ़ हिमाचली संस्कृति के रंग में रंगा रहा। मोर्चा की ओर से बीती 26 अप्रैल से सेक्टर-27 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में हिमाचली वाद्ययंत्रों के साथ जारी श्री भगवत कथा के समापन के अवसर पर रविवार देर रात तक चले इस प्रोग्राम में ट्राइसिटी चंडीगढ़ सहित आस पास के अन्य शहरों और कस्बो से बड़ी संख्या में हिमाचली लोग पहुंचे। मोर्चा के चेयरमैन राजेश ठाकुर और अध्यक्ष जगदेव पटियाल ने बताया कि इस प्रोग्राम के विभिन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली हिमाचल प्रदेश जे जुड़ी हस्तियों को सम्मानित भी किया गया।

प्रोग्राम के दौरान हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक और भजन गायक काकू राम ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति से समय बांध दिया और उपस्थित लोगो को नाचने पर मज़बूर कर दिया। इसके इलावा मांडव कला मंच की ओर से हिमाचली संस्कृत प्रोग्राम भी पेश किया गया। प्रोग्राम के समापन के बाद कांगड़ी और मंडियाली धाम का भी प्रबंध किया गया था। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध कांगड़ी और मंडियाली धाम बनाने वाले पन्ना लाल और रवि कुमार की ओर से बनाई गई ज़ायकेदार धाम के लोगों ने खूब चटकारे लिए। करनैल राणा ने बाबा जी के भजन गा कर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App