शिमला में आठ मई को रैली निकालेंगे जेबीटी प्रशिक्षु, शिक्षा विभाग के फैसले के खिलाफ होंगे एकजुट

By: May 2nd, 2023 10:30 pm

जेबीटी के पदों पर बीएड को पात्रता देने का विरोध

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

जेबीटी में बीएड को भी शामिल करने पर प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने एक बार फिर इस निर्णय के विरोध में रैली करने का फैसला किया है। जेबीटी डीएलएड संघ आठ मई को शिमला में एक रैली निकालेगा, जिसमें शिक्षा विभाग के इस फैसले का विरोध किया जाएगा। पिछले चार साल से इस मुद्दे पर विवाद चल रहा है लेकिन अभी भी जेबीटी बनाम बीएड विवाद थमा नहीं है। कुछ दिनों पहले ही प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि जेबीटी में अब बीएड को भी शामिल किया जाएगा। यानी बीएड टेट पास अभ्यर्थी भी जेबीटी काउंसिलिंग के लिए पात्र होंगे। इसी फैसले का विरोध किया जा रहा है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इस बारे में स्पष्टीकरण जारी कर बीते कई माह से संघर्षरत जेबीटी प्रशिक्षुओं को झटका दिया है और इसी बात का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App