टावर के विरोध में उतरे लोग, सेक्टर-56 में जमकर लगाए नारे, दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग

By: May 1st, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

सेक्टर 56 सरकारी स्कूल के साथ सटे इकलौते बड़े पार्क के बीच एक बड़ा गड्ढा खोदकर उसमें मोबाइल टावर के लिए बनाए जा रहे फाउंडेशन (फर्श) के विरोध में सेक्टर वासियों ने नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया। इस मौके बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से इस टावर को यहां न लगाने की अपील की। मौके पर पहुंचे इलाके के पार्षद मनौर ने लोगों को आश्वासन दिलाया कि वह चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों से इस बाबत बातचीत कर मामले को हल करवाएंगे तथा यह टावर किसी अन्य जगह पर लगाने का अनुरोध प्रशासन से करेंगे। इस मौके पर स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए पार्षद ने बताया कि इस टावर के पार्क में लगने के बारे में उन्हें कुछ मालूम नहीं है, वह जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से बात करेंगे। स्थानीय लोगों ने पार्षद से बातचीत करते हुए बताया कि सेक्टर में लोगों के घूमने के लिए मात्र एक यही पार्क है। उन्होंने कहा कि लोग पार्क में स्वच्छ हवा का आनंद लेने आते हैं, परंतु यदि यह टावर यहां लगता है तो उसमें से निकलने वाली रेडिएशन लोगों को नुकसान पहुंचाएगी। इस मौके कॉलोनी वासी बीरबल राम, कर्मशेर, वीर सिंह, फुरकान, गामा प्रसाद, गुरजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सरवन कालिया, सलीम, मीना, आशा, ज्योति, आरती व सुमन आदि भी मौजूद रहे। वहीं, पार्षद ने लोगों की बात को ध्यान से सुना वह आश्वासन दिलाया कि जल्दी संबंधित अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवा कर इस समस्या का हल निकाला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App