चंडीगढ़ में ‘सच्चाई की बात’, कांग्रेस ने PM के ‘मन की बात’ प्रोग्राम की कड़ी के समानांतर चलाया कार्यक्रम

By: May 1st, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चंडीगढ़ कांग्रेस ने रविवार को सेक्टर-35 के चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में मोदी सरकार के झूठे वादों और देश चलाने में उनकी पूर्ण विफलता को आम जन के सामने लाने के लिए ‘सच्चाई की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कांग्रेस ने अपना यह पोल खोल कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ प्रोग्राम की आज की कड़ी के समानांतर चलाया, जो पिछले नौ साल से हर महीने देश की जनता पर थोपा जा रहा है। इस उपलक्ष्य में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की ने इस कार्यक्रम को प्रसारित करने के लिए करदाताओं का पैसा भारी मात्रा में बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री का एक मोनोलॉग है, जिसमें लोगों को केवल एक तरफा भाषण सुनने के लिए मजबूर किया जाता है, जबकि सुनने वाली जनता उठाए गए मुद्दों पर अपने पक्ष को व्यक्त नहीं कर पाती हैं। इस तरह से असली और जनता के लिए ज़रुरी मुद्दों को दबा दिया जाता है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि प्रधान मंत्री की ‘मन की बात’ कभी भी मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, बढ़ती आर्थिक असमानताओं और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग जैसी समस्याओं के समाधान पर बात नहीं करती है, जिन पर देशव्यापी और गहन विचार-विमर्श की आवश्यकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App