शुभम को यूपीएससी में 800वां रैंक, घुमारवीं के होनहार को पांचवें प्रयास में मिली सफलता

By: May 23rd, 2023 9:55 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— बिलासपुर

बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले शुभम धीमान ने यूपीएससी की परीक्षा में हिमाचल का नाम रोशन किया है। यूपीएससी की परीक्षा में शुभम धीमान ने पूरे देश में 800वां रैंक प्राप्त किया है। वर्तमान में शुभम राज्य कर एवं आबकारी विभाग नाहन में ईटीओ के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने पांचवें प्रयास में देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की है। इससे पहले भी वह प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। पहली बार वह मेन्स और इंटरव्यू तक पहुंचे और वह 800वें रैंक पर रहे। शुभम धीमान 27 मई, 2019 से राज्यकर एवं आबकारी विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले वह एसबीआई में पीओ के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। शुभम के पिता रतनलाल धीमान सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, जबकि मां उर्मिला धीमान गृहिणी हैं। शुभम ने बताया कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में उन्हें अपने सीनियर और दोस्तों का काफी सहयोग मिला। सरकारी सेवा के दौरान भी वह पांच से छह घंटे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के लिए देते रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं है। बस कुछ करने की इच्छाशक्ति मन में होना बेहद जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App