दुनिया देखेगी भारत का जलवा आईफोन 15 होगा ‘मेड इन इंडिया’

By: May 14th, 2023 10:04 pm

आईफोन 15 को लेकर अफवाहें बहुत तेज़ी से मार्केट में फैंल रही हैं। खबरों की माने तो एप्पल इस साल सितंबर इवेंट में चार नए आईफोन लांच करने वाला है। ज्यादातर लीक्स में आईफोन 15 सीरीज के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात की जा रही है। लीक से पता चलता है कि चारों आईफोन कई सारे अपग्रेड के साथ आ रहे हैं। आईफोन 15 से जुड़ी एक नई रिपोर्ट ऑनलाइन सामने आई है, जिससे भारत को फायदा हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल भारत में आईफोन 15 सीरीज को असेंबल करने के लिए टाटा ग्रुप से हाथ मिला रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा ग्रुप भारत में इस साल के अंत में लांच होने वाले चार आईफोन में से दो को असेंबल करेगा। टाटा ग्रुप ने विशट्रन की इंडियन प्रोडक्शन लाइन का अधिग्रहण कर लिया है, जिसके परिणामस्वरूप आईफोन 15 सीरीज का निर्माण करने वाला भारत का सबसे बड़ा समूह बन गया है। क्योंकि टाटा ने विशटर्न की प्रोडक्शन लाइन का अधिग्रहण कर लिया है।

इसलिए यह भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए नया कॉन्ट्रैक्ट पार्टनर बन जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा ग्रुप भारत में एप्पल के लिए आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस का एक छोटा सा हिस्सा एसेंबल करेगा। ग्रुप एप्पल के 2023 मॉडल का केवल पांच प्रतिशत ही असेंबल करेगा। फॉक्सकॉन आईफोन 15 प्लस मॉडल का लगभग 60 प्रतिशत असेंबल करेगा, इसके बाद पेगाट्रॉन (35 प्रतिशत) और टाटा ग्रुप (5 प्रतिशत) का स्थान होगा। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन 15 प्रो मॉडल को असेंबल करेंगे। बता दें कि साल-दर-साल भारत में वॉल्यूम और रेवेन्यू के मामले में एप्पल की ग्रोथ देखी जा रही है। अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए कंपनी ने भारत में दो एप्पल स्टोर खोले। पहला मुंबई के बीकेसी में खोला गया, जबकि दूसरा एप्पल स्टोर नई दिल्ली के साकेत इलाके में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App