यूजीसी का नया नाम उत्साह पोर्टल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत किया रि-डिजाइन

By: May 15th, 2023 9:59 pm

नई दिल्ली – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की वेबसाइट अब उत्साह (अंडरटेंकिंग ट्रांसफॉरमेटिव स्ट्रेटेजी एंड एक्शन इन हायर एजुकेशन) पोर्टल के नाम से जानी जाएगी। इस पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के तहत योजनाओं की जानकारी, लागू करने से लेकर उसको ट्रैक किया जा सकेगा। इस वेबसाइट की लांचिंग मंगलवार को यूजीसी चैयरमेन एम जगदीश कुमार करेंगे। उत्साह पोर्टल पर भारतीय परंपरा, डिजिटल लर्निंग और आउटकम की जानकारी मिलेगी। प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि यूजीसी की नई वेबसाइट को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत रि डिजाइन किया जा रहा है। यहां छात्र कालेज, यूनिवर्सिटी की सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही यहां विश्वविद्यालयों में निकलने वाली प्रोफेसर के पदों पर भर्ती से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी। पोर्टल में भारतीय परंपरा पर आधारित पढ़ाई, कोर्स और पाठ्यक्रम, डिजिटल लर्निंग, आउटकम या रिजल्ट से संबंधित जानकारियां भी मिलेगी। इसके अलावा गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालय और कॉलेजों का ट्रांसफॉर्म,कौशल विकास, इंटरनशिप, स्टार्टअप, स्कॉलरशिप, कोर्स, विश्वविद्यालय, पाठ्यक्रम, रेग्यूलेशन, प्लेसमेंट, विदेशी विश्वविद्यालय आदि के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App