पंजाब-हरियाणा-हिमाचल-चंडीगढ़ का हब बनकर उभर रहा जीरकपुर

By: May 3rd, 2023 12:04 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

आईबीआरएफ ग्लोबल की ज़ीरकपुर रेंटल रिपोर्ट के अनुसार शहर की रेजिडेंशियल रेंटल मार्केट निरंतर डिवेलपमेंट के बाद, विकास की नई ऊंचाई पर जाने के लिए तैयार है। जारी रिपोर्ट में स्पष्ट है कि शहर स्थानीय लोगों और अनिवासी भारतीयों के लिए सबसे पसंदीदा स्थान है। इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से सुधार और चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट (नौ मिनट की ड्राइव), चंडीगढ़, पंचकुला और मोहाली से निकटता के कारण जीरकपुर तेजी से इस क्षेत्र में सभी गतिविधियों का केंद्र बन रहा है।

इसको एयरो सिटी रोड के पूरा होने से जीरकपुर, चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला से समान दूरी पर हो जाने के बाद और उड़ान मिलेगी। आईबीआरएफ ग्लोबल रिपोर्ट के अनुसार ज़ीरकपुर एक माइक्रो मार्केट के रूप में एक प्रमुख रीजनल रेजिडेंशियल हब के रूप में डिवेलोप हो रहा है। ग्रेड-ए डिवेलपर्स द्वारा कंजूमर सेंट्रिक प्रोडक्ट और प्रोजेक्ट की पेशकश के साथ, होमबॉयर्स अब स्वयं के उपयोग के लिए और एक निवेश विकल्प के रूप में इस क्षेत्र पर विचार कर रहे हैं।जीरकपुर अब इस क्षेत्र में नंबर एक आवासीय गंतव्य बनने की राह पर है। कंस्ट्रक्शन क्वालिटी, प्रोजेक्ट का रखरखाव और रेसिडेंट्स का अनुभव अंतिम एंड यूजर की अपेक्षाओं को पूरा कर रहा है, जिसके कारण किराए के मूल्यों में नियमित वृद्धि हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App