300 फुट की खाई…पेड़ ने 40 की जान बचाई

By: Jun 2nd, 2023 12:55 am

करसोग में बड़ा हादसा; दस लोग घायल, 30 को आईं चोटें

नरेंद्र शर्मा—करसोग
‘जाको राखे साइयां मार सके न कोई’ यह बात गुरुवार को साक्षात सच साबित हुई, जब परिवहन निगम की बस लगभग 300 फुट गहरी पथरीली तथा पेड़ों से ढकी खाई में चली गई। यह हादसा अचानक नियंत्रण खोने से हुआ, परंतु इस घटना में चमत्कार ही माना जाएगा कि किसी की जान नहीं गई। परिवहन निगम की बस में लगभग 40 यात्री सवार बताए गए, जिनमें से दस घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए करसोग और शिमला अस्ताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी करीब 30 लोगों को थोड़ी बहुत चोटें आने के बाद प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया है। जानकार के अनुसार परिवहन निगम की एक बस करसोग के दूरदराज दुर्गम क्षेत्र मेहंदी से करसोग की तरफ आ रही थी कि अचानक नियंत्रण खोने से गहरी खाई की तरफ लुढक़ गई।

खाई भी इस कद्र गहरी है कि सीधे खड़ा होना मुश्किल है, परंतु दुर्घटना का शिकार होने वाली बस जब सडक़ से नीचे लुढक़ी तो लगभग 300 फुट खाई की तरफ बिना पलटा खाए नीचे की ओर चली गई। इस दौरान रास्ते में आए कई पेड़ों को उखाड़ दिया। तभी अचानक एक पेड़ से यह बस रुक गई, अन्यथा जिस स्थान पर बस रुकी, वहां से मात्र दो मीटर यह बस आगे सरक जाती तो शायद पूरे प्रदेश में गुरुवार की घटना बहुत बड़ी घटना साबित हो जाती। जहां यह बस रुकी, जिसको देखने से ही हर किसी की रूह कांप रही थी। दुर्घटना का शिकार होने वाली बस में जहां महिला, पुरुष और बुजुर्ग घायल हुए, वहीं लगभग डेढ़ वर्ष का एक बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App