एक ट्रेन ऐसी भी… जिसके 682 डिब्बे, ‘दि ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर’ के नाम सबसे लंबी रेल का खिताब

By: Jun 30th, 2023 10:48 pm

‘दि ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर’ के नाम दुनिया की सबसे लंबी रेल का खिताब

एजेंसियां — मेलबोर्न

आम तौर पर ट्रेन में 16-17 डिब्बे होते हैं, लेकिन दुनिया में एक ट्रेन ऐसी भी है, जिसके सैकड़ों डिब्बे हैं, जिन्हें चाहकर भी गिन नहीं जा सकेगा। इस ट्रेन में 100-200 नहीं, बल्कि 682 डिब्बे लगे हैं। दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन का खिताब ‘दि ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर’ के नाम है। यह एक मालगाड़ी है। 21 जून, 2001 में सबसे पहली बार इस ट्रेन को चलाया गया था। इस ट्रेन ने सबसे लंबी होने से साथ सबसे भारी ट्रेन का खिताब हासिल कर लिया। इस ट्रेन की कुल लंबाई 7.3 किलोमीटर है। 682 डिब्बों वाली इस ट्रेन को खींचने के लिए आठ डीजल लोकोमोटिव इंजन की जरूरत पड़ती है। आस्ट्रेलिया के यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड बीच इस ट्रेन से 275 किलोमीटर की दूरी तय की थी। इस सफर को ट्रेन ने दस घंटे में पूरा किया था। इस ट्रेन में 82,000 टन आयरन ओर भरा था। यह ट्रेन इतनी लंबी थी कि इसमें 24 एफिल टावर फिट हो सकते थे। अगर इस ट्रेन के वजन की बात करें, तो यह करीब एक लाख टन था। इस ट्रेन ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे लंबी रेल का रिकार्ड तोड़ा था। उस ट्रेन में 660 डिब्बे थे।

अब 270 डिब्बों संग चलती है गाड़ी

दि आस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन है। यह बीएचपी की अपनी प्राइवेट रेल लाइन है। इसे माउंट न्यूमैन रेलवे कहा जाता है। कंपनी ने इस रेल नेटवर्क को आयरन ओर के ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन किया गया है। आज भी यह ट्रेन चलती है, लेकिन अब इस ट्रेन में कोच की संख्या घटा दी गई है। अब इस ट्रेन में डिब्बों की संख्या कम कर 270 कर दिए गए हैं। इन डिब्बों को खिंचने के लिए चार डीजल लोकोमोटिव इंजन लगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App