शिवांश नेशनल में बैडमिंटन चैंपियन, 66वीं स्कूली राष्ट्रीय खेलों में दिल्ली के खिलाड़ी को हराकर जीता खिताब

By: Jun 12th, 2023 9:40 pm

ग्वालियर में 66वीं स्कूली राष्ट्रीय खेलों में दिल्ली के खिलाड़ी को हराकर जीता खिताब

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चल रही 66वीं स्कूली राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश के उभरते अंडर-19 बैडमिंटन खिलाड़ी शिवांश शर्मा ने व्यक्तिगत एकल स्पर्धा में पहला स्कूली राष्ट्रीय खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। शिवांश ने दिल्ली के खिलाड़ी को फाइनल में 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बता दें कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही 66वीं राष्ट्रीय स्कूली बैडमिंटन प्रतियोगिता के व्यक्तिगत एकल स्पर्धा में हिमाचल के बैडमिंटन खिलाड़ी शिवंाश शर्मा ने दिल्ली के खिलाड़ी कुश वत्स को सीधे सेटों में 21-19, 26-24 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों के करीब 67 बैडमिंटन खिलाडिय़ों ने भाग लिया। शिवांश शर्मा पूरी प्रतियोगिता में कोई भी मैच नहीं हारे और राष्ट्रीय प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। टीम प्रबंधन में प्रशिक्षक राजेंद्र शर्मा, भगवान दास, कैलाश गांगटा, प्रदीप, कमला ठाकुर, रणवीर ने शिवांश को बधाई दी है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशक उच्च अमरजीत शर्मा, संतोष चौहान, संजय वशिष्ठ ने भी शिवांश को बधाई दी है। राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शिवांश की कड़ी मेहनत उसे और शिखर पर पहुंचाएगी। स्कूली खेलों के इतिहास में यह पहला मौका है, जिसमें प्रदेश की टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीती तथा एकल स्पर्धा में भी गोल्ड मेडल जीता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App