कांगड़ा-धर्मशाला में काउंसिलिंग-प्रवेश केंद्र खोले

By: Jun 18th, 2023 12:54 am

साई विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. एनएन शर्मा बोले छात्र हित के लिए सदैव तत्पर
नगर संवाददाता- पालमपुर
श्री साई विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा हेतु कांगड़ा तथा धर्मशाला में काउंसलिंग व प्रवेश केंद्र खोल दिए हैं। साई विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर एनएन शर्मा ने अपने उद्घाटन संदेश में कहा कि विश्वविद्यालय छात्र हित में सदैव तत्पर है तथा गुणात्मक शिक्षा के प्रचार तथा प्रसार हेतु वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों की स्थापना से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को जहां एक और घर द्वार विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी के साथ साथ विश्वविद्यालय की टीम केंद्र पर सही पाठ्यक्रम चुनने हेतु भी मार्ग दर्शन करेगी। इस की विस्तृत जानकारी देते हुए केंद्र के प्रभारी डाक्टर दीपिका कौशल, डाक्टर अश्विका, डाक्टर हेमराज, सहायक प्रोफेसर अमन पटियाल तथा सहायक प्रोफेसर हिमांशु ने कहा कि केंद्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु जानकारी के साथ केंद्र पर उपलब्ध विशेषज्ञों से नि:शुल्क मार्गदशन भी प्राप्त कर सकते हैं, जिस से वे अपना सही करियर चुन सकें।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरएस राणा ने अपने संदेश में कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को विशेष लाभ प्राप्त होगा। अपने बधाई संदेश में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति इंजीनियर एसके पुंज तथा प्रबंध निदेशक तृप्ता पुंज ने विश्वविद्यालय के इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से उच्च शिक्षा को घर-घर तक पहुंचा कर शिक्षित समाज के विकास का विश्वविद्यालय का सपना अवश्य साकार होगा। इस के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के उपकुलाधिपति इंजीनियर तुषार पुंज की दूरगामी सोच से हाल ही में विश्वविद्यालय ने माउंटेनियरिन तथा एडवेंचर स्पोट्र्स का विषय आरंभ कर पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को सुदृढ करने हेतु भी पहल की है। इस अवसर विश्वविद्यालय की करियर काउंसिलिंग टीम विशेष रूप से उपस्थित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App