डीएवी आलमपुर ने मनाया स्थापना दिवस

By: Jun 2nd, 2023 12:55 am

लाला लाजपतराय, पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी और महात्मा हंसराज को किया याद

निजी संवाददाता-सुजानपुर
डीएवी पब्लिक स्कूल आलमपुर में आर्य समाज का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा डीएवी की स्थापना स्थापना में योगदान देने वाली महान विभूतियों जैसे लाला लाजपतराय, पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी, महात्मा हंसराज के चित्र बनाकर महर्षि दयानंद के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। छात्रों ने नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग किया। एक जून, 1886 को आज के ही दिन महर्षि दयानंद के आदर्शों को जीवित रखने के लिए लाहौर में सबसे पहले डीएवी स्कूल की स्थापना की गई थी, जिसके प्रथम मुख्याध्यापक महात्मा हंसराज ने अवैतनिक काम करने का प्रण लिया था।

इन महान विभूतियों ने अपने अथक परिश्रम से और अन्य लोगों के सहयोग से संस्था का उद्देश्य संपूर्ण क्षेत्र में फैलाया। प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने कहा कि डीएवी स्थापना का प्रमुख उद्देश्य महर्षि दयानंद द्वारा स्थापित आदर्शों का पालन करते हुए वैदिक धर्म के प्रति रुचि पैदा करना और साथ ही आधुनिक विज्ञान व अंग्रेजी के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाकर एक उच्च कोटि का नागरिक बनाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App