दवाइयों पर मांगा डिस्काउंट

By: Jun 4th, 2023 12:18 am

अरनियाला लोअर में बैठक कर सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने सरकार से लगाई गुहार

नगर संवाददाता-ऊना
सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के महासचिव देवराज सैणी ने बताया कि गांव के होनहार बच्चे जो गरीबी के कारण नहीं पढ़ पा रहे हैं और वरिष्ठ नागरिक जिनके पास दवाइयों के लिए पैसा नहीं है उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाएं जाएंगे। वरिष्ठ नागरिकों ने इस बात पर रोष व्यक्त किया चंडीगढ़, दिल्ली, मोहाली जैसे शहरों में दवाइयों की एमआरपी पर 15 से 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट देते हैं जबकि ऊना में नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि ऊना में भी दवाइयां पर डिस्काउंट दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस विषय पर जिला प्रशासन से बातचीत की जाएगी। जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव अरनियाला लोअर में सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के प्रधान राजेश सैणी की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों की बैठक हुई। बैठक में सबसे पहे बालासोर (ओडिशा) ट्रेन हादसे में मारे गए यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वहीं घायल हुए यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के महासचिव देव राज सैणी ने बताया कि पीएमओ ऑफिस को वरिष्ठ नागरिकों के रेलवे टिकट में छूट (कंसेशन) बारे जो चि_ी भेजी गई थी, वह सरकार के विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि सरकार जिस प्रकार पहले रेलवे टिकट में वरिष्ठ नागरिकों को छूट देती थी, वह जल्दी मिल जाएगी। गरीब बच्चों की पढ़ाई और व्योवृद्ध वरिष्ठ नागरिकों की समस्या बारे और उनके समाधान बारे विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सोहन लाल, संतोष सैनी, कश्मीर चंद, राजेश सैणी, देवराज सैनी, त्रिलोक चंद, सोहन लाल, श्याम लाल, स्वर्णा राम, श्याम लाल, सुरजीत सिंह, लाज कुमार, संतोष सैनी, सुरजीत सिंह, जोगिंदर लाल, एस के शर्मा, हुसन लाल, मदनलाल धीमान, राजेंद्र शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App