सरकारी स्कूलों में घटी छात्रों की संख्या, हमीरपुर जिला में खुलने लगी पोल, प्राइवेट स्कूलों में बढऩे लगा आंकड़ा

By: Jun 3rd, 2023 10:39 pm

मंगलेश कुमार-हमीरपुर

हमीरपुर जिला के सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढऩे की बजाए कम हो गई है। पहली से आठवीं कक्षा तक 2100 के करीब छात्र इस बार कम दाखिल हुए हैं, जो कि चिंता का विषय है। सरकारी स्कूलों से छात्रों का प्राइवेट स्कूलों में पलायन का दौर लगातार जारी है। यही कारण है कि सरकारी स्कूलों में हर वर्ष जीरो एनरोलमेंट स्कूलों की संख्या कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है। शिक्षा विभाग भी इसे लेकर काफी चिंतित है। बता दें कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में अध्यनरत छात्रों के लिए कई मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवा रही है, फिर भी छात्रों के अभिभावक अपने लाडलों को प्राइवेट स्कूल में दाखिल करवाने को ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण सरकारी स्कूलों में पर्याप्त स्टाफ न होना भी बताया जा रहा है। हमीरपुर जिला में करीब 158 ऐसे प्राइमरी स्कूल हैं, जो कि सिंगल टीचर के हवाले हैं।

ज्यादातर इन स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हुई है, क्योंकि सिंगल टीचर कब पांच कक्षाओं को पढ़ाएगा और कब स्कूलों की डाक इत्यादि के काम को पूरा करेगा। हमीरपुर जिला में पहली से आठवीं कक्षा तक 31 मई 2023 तक 25313 छात्रों ने दाखिला लिया है। इनमें 470 राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में 14142 छात्र और 112 राजकीय मिडल पाठशालाओं में 11171 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जबकि बीते वर्ष पहली से आठवीं कक्षा तक 27,413 छात्रों ने दाखिला लिया था। इनमें 480 राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में 15733 छात्र और राजकीय मिडल पाठशाला में 11680 छात्रों ने अपना दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाया था। ऐसे में करीब 2100 छात्र सरकारी स्कूलों से इस बार कम हुए हैं, जो कि चिंताजनक पहलू है। एचडीएम

हमीरपुर जिला के प्राइमरी व मिडल सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए हर वर्ष स्कूल स्टाफ की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों का स्टाफ गांव-गांव जाकर लोगों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं

अशोक कुमार, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App