सेंसेक्स 62,622 के स्तर पर बंद

By: Jun 1st, 2023 12:06 am

31 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 346 अंकों की गिरावट के साथ 62,622 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 99 अंकों की गिरावट रही। ये 18, 534 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.69 प्रतिशत और प्राइवेट बैंक 0.5 प्रतिशत टूटा। पीएसयू बैंक में 0.24 प्रतिशत की गिरावट रही। ऑयल एंड गैस सेक्टर 1.26 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ। वहीं फार्मा में मजबूती रही और सेक्टर 0.58 प्रतिशत चढक़र बंद हुआ। रियल्टी में 0.76 प्रतिशत की मजबूती रही। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसा गिरकर 82.73 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अडानी पोट्र्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ने चौथी तिमाही जनवरी-मार्च के नतीजे घोषित की है। मार्च तिमाही क्यू4एफवाई23 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल दर साल 5 प्रतिशत बढक़र 1,158.88 करोड़ रुपए रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App