प्रशिक्षु डाक्टरों का नशे के खिलाफ ऐलान-ए-जंग

By: Jun 30th, 2023 12:55 am

महर्षि मार्केंडेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कुमारहट्टी में मादक द्रव्यों पर व्याख्यान,
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- सोलन
महर्षि मार्केंडेश्वर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कुमारहट्टी में मनोचिकित्सा विभाग द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया। रजिस्ट्रार अजय सिंगल एमएमयू ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से किशोरों के बीच मादक द्रव्यों के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाई गई। नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया द्वारा लिखी गई शपथ सभी द्वारा ली गई। प्रशिक्षु डाक्टरों ने नशा मिटाने की बात कही। कार्यक्रम से एक दिन पहले मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थिएटर के प्रवेश द्वार पर और उसके बाद कार्यक्रम स्थल के परिसर में प्रशिक्षुओं द्वारा रंगोली बनाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान संकाय सदस्यों, पीजी छात्रों और प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रवि चंद शर्मा प्रिंसिपल एवं प्रोफेसर थे। डीन छात्र कल्याण डॉ. संतोष मिन्हास, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनप्रीत नंदा और उप प्राचार्य डॉ. जे.एस.संधू विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. रवलीन कौर जग्गी के स्वागत भाषण और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

डॉ. रमनदीप कौर (सहायक प्रोफेसर) ने इस वर्ष की थीम यानी लोग पहले कलंक और भेदभाव को रोके,ं रोकथाम को मजबूत करें का परिचय दिया। इसके बाद, डॉ. रमनप्रीत कौर (सहायक प्रोफेसर) ने मादक द्रव्यों के सेवन विकारों में कलंक पर व्याख्यान दिया और डॉ. अमृता भाटिया (रेजिडेंट मनोचिकित्सा) ने पुनरावृत्ति और पुनरावृत्ति की रोकथाम को प्रभावित करने वाले नुकसान कम करने वाले कारक विषय पर बात की। मादक द्रव्यों के सेवन संबंधी विकारों वाले रोगियों में उपचार के महत्व और कलंक के प्रति जागरूकता पैदा करने पर प्रशिक्षुओं द्वारा एक रोल प्ले का आयोजन किया गया। डॉ. रवि चंद शर्मा ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम के पहलू पर ध्यान केंद्रित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा प्रतिज्ञा लेने के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App