हिमाचली गबरू एबीएफ कॉन्टिनेंटल चैंपियन, 90 किग्रा भार वर्ग में थाईलैंड के बॉक्सर को दी मात

By: Jul 28th, 2023 10:07 pm

बैंकॉक में छाए कुल्लू के आशीष कुमार, 90 किग्रा भार वर्ग में थाईलैंड के बॉक्सर को दी मात

जसवीर ठाकुर— कुल्लू

कुल्लू के होट क्षेत्र के आशीष कुमार ने एशिया बॉक्सिंग फेडरेशन (एबीएफ) कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब जीता है। आयोजकों की ओर से आशीष को गोल्ड बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने इस मुकाबले में थाईलैंड के बॉक्सर को 10 राउंड में हुई फाइट में पटखनी देते हुए खिताब जीता। चैंपियनशिप में चाइना, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, थाईलैंड, जर्मनी, सिंगापुर, स्पेस, मलेशिया सहित 12 से अधिक देशों के बॉक्सरों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता हाल ही में 27 जुलाई को बैंकॉक के थाईलैंड में हुई। आशीष का जन्म माता पिंगला देवी और पिता सेश राम के घर में हुआ। उनकी दसवीं तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल बिलासपुर में हुई और 12वीं राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर से की है। वर्तमान में आशीष एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट सोलन में बीए की पढ़ाई कर रहे हैं।

उनके पिता ग्राम पंचायत में सचिव के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता पिंगला देवी गृहिणी हैं। आशीष ने अपनी जीत का श्रेय कोच धर्मेंद्र और विवेक भट्ट को दिया है। आशीष ने 90 किलोग्राम भार में प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने थाईलैंड से दूरभाष के माध्यम से ‘दिव्य हिमाचल’ से हुई बातचीत में बताया कि उनका सपना वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेलना है और अपने देश के लिए मेडल जीतना है। उन्होंने चार महीने के बाद जो यह खिताब जीता है, उसे बरकरार रखने के लिए फिर से फाइट होगी। 10 से 15 फाइट में बरकरार रहने के बाद वह वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में क्वॉलिफाई होंगे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App