पोलिटेक्नीक कालेज सुंदरनगर के दो छात्रों को मिला आकर्षक पैकेज, नॉरमेट इंडिया प्राइवेट लिमिटिड से ऑफर

By: Jul 2nd, 2023 10:20 pm

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के आदित्य-आर्यन को नॉरमेट इंडिया प्राइवेट लिमिटिड से ऑफर

स्टाफ रिपोर्टर— सुंदरनगर

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर के छात्रों की देश-विदेश की नामी कंपनियों में बड़ी मांग है। मई 2023 को डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र आदित्य और आर्यन को नॉरमेट इंडिया प्राइवेट लिमिटिड से वार्षिक 5.03 लाख रुपए वेतन पैकेज के साथ कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है। संस्थान अभी तक अपने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लगभग सभी पात्र छात्रों के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट उच्च पैकेज पर करवा चुका है। इसमें कुछ विद्यार्थियों का चयन आदित्य बिरला ग्रुप (3.3 एलपीए), मंजुश्री टेक्नोपैक लिमिटेड (2.87 एलपीए), सुजुकी मोटर्स गुजरात, महिंद्रा स्वराज ट्रैक्टर मोहाली पंजाब में विभिन्न पैकज पर हुआ है। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर के प्रधानाचार्य चंद्र शेखर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की विभागाध्यक्ष फरह नाज काज़मी एवं अन्य शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App