बिलासपुर में दमखम दिखाएंगी 300 वूशु खिलाड़ी

By: Aug 27th, 2023 12:55 am

लोकायुक्त चंद्रभूषण भरवालिया राज्य वूशू प्रतियोगिता का करेंगे शुभारंभ, खेल दिवस पर आयोजन कल से
कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
खेल दिवस के मौके पर बिलासपुर में महिला लीग वूशू राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर से करीब 300 महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। राज्य स्तरीय महिला वुशू प्रतियोगिता का आयोजन 28 व 29 अगस्त को बिलासपुर के किसान भवन में होगा। इसके लिए वूशे एसोसिएशन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर लोकायुक्त चंद्रभूषण भरवालिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। तीन वर्गों सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में किया जाएगा। शनिवार को लेक व्यू कैफे आयोजित प्रेसवार्ता में भारतीय वुशू संघ के उपाध्यक्ष एवं हिमाचल वूशु एसोसिएशन के महासचिव पीएन आजाद, प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल मन्हंस ने कहा कि खेल दिवस के उपलक्ष्य पर पहली बार एक साथ 25 राज्यों में महिला खेलों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में सब जूनियर में 7 से 14 वर्ष, जूनियर में 14 से 18 वर्ष तथा सीनियर वर्ग में 18 से 40 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग लेंगे।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी जोनल में खेलेंगे और वहां से उनका चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए होगा। नॉर्थ जोन की जोनल वूशु प्रतियोगिता का आयोजन भी हिमाचल में ही किया जाएगा। लेकिन अभ तक समय और स्थान फाईनल नहीं हो पाया है। वहीं, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान ही एसोसिएशन की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वूशू खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करने के बाद सरकारी नौकरी भी हासिल कर चुके हैं। खिलाड़ी विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजन पर करीब 60 लाख रुपये के नकद ईनाम भी रखे गए हैं। नेशनल मैडल विजेता ऊना की खिलाड़ी शिवानी के अलावा मंडी की कशिश, कुल्लू के अक्षित, मंडी के अभय को सम्मानित भी किया जाएगा। संघ के सीईओ सुहेल अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदर्शन के अलावा अन्य गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। इस दौरान राहुल कुमार, पूर्ण चंद मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App