अर्नी यूनिवर्सिटी की अंशिका की भारोत्तोलन में चांदी

By: Aug 28th, 2023 10:31 pm

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में प्रतियोगिता जीत चमकाया नाम

निजी संवाददाता— इंदौरा

अर्नी यूनिवर्सिटी की छात्रा अंशिका गुलेरिया ने रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में स्पोटर्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता ‘अस्मिता’ में सिल्वर मेडल जीतकर अर्नी यूनिवर्सिटी का नाम चमकाया है। इस अवसर पर डा. विवेक सिंह चांसलर ने बताया कि अर्नी यूनिवर्सिटी हमेशा से हिमाचल प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहित करती रही है, ताकि हिमाचल का युवा वर्ग देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

इस अवसर पर डा. विवेक सिंह ने यूनिवर्सिटी की बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्र्स विभाग की छात्रा अंशिका गुलेरिया को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी अर्नी यूनिवर्सिटी इसी प्रकार से हिमाचल प्रदेश के युवाओं के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करती रहेगी। प्रो. डा. संतोष शर्मा वाईस चांसलर अर्नी यूनिवर्सिटी ने कहा कि आज की महिला हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। आज की महिला विभिन्न स्तरों पर कार्यरत है। इस अवसर पर डा. पवन त्यागी डीन अकादमिक अर्नी यूनिवर्सिटी, हिमाचल वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव डा. राजकुमार जम्वाल डीन स्पोर्टस, अर्नी यूनिवर्सिटी एवं सभी शिक्षकगणों ने अंशिका गुलेरिया को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App