भीलपुरा के सैकड़ों युवाओं ने थामा भाजपा का दामन, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने पटका पहनाकर किया स्वागत

By: Aug 28th, 2023 12:06 am

गुरदीप राणा — यमुनानगर

जगाधरी विधानसभा के गांव भीलपुरा में डा. भीम राव अंबेडकर जन जागृति मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और जनसभा को संबोधित किया। स्कूल शिक्षा एवं वन पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा के गांव भीलपुरा में अनेकों युवाओं को पटका पहनाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया। हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए भारी संख्या में भीलपुरा गांव के अनेकों युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताई और उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह सभी युवा कांग्रेस व इनेलो पार्टी व अन्य राजनीतिक दलों की नीतियों से दुखी होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं।

शामिल होने वालों में कर्म सिंह, सुदेश, रवि, देवेंद्र, विकास, संजय, संदीप, अभिषेक, पहल सिंह, दीप सिंह, सतीश कुमार, कन्हैया, सौरभ, संदीप, रिंकू, मांगाराम, सुरेंद्र और अन्य युवा थे। स्कूल शिक्षा वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कांग्रेस व इनेलो व अन्य दलों की देश विरोधी नीतियों से परेशान होकर इन सभी युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ.सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ आगे बढ़ रही है। हमारी पार्टी प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में सभी नीतियों को अपनाकर ही आगे बढ़ती आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App