स्काईस्कैनर अब हिंदी में, हर महीने जुड़ सकेंगे 1200 ट्रैवल पार्टनर

By: Aug 25th, 2023 12:01 am

नई दिल्ली। ग्लोबल ट्रैवल मार्केटप्लेस स्काईस्कैनर ने अपने डेस्कटॉप और मोबाइल वेब को ङ्क्षहदी भाषा में लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि भारत के लिए अपनी प्रतिबद्धता के साथ इस लॉन्च द्वारा स्काईस्कैनर का उद्देश्य यात्रियों को ज्यादा स्थानीय और यूजर फ्रेंडली अनुभव प्रदान करना है। इस लॉन्च के साथ अब स्काईस्कैनर 52 से ज्यादा देशों में कुल 32 भाषाओं में उपलब्ध हो गया है, जिससे यात्री हर महीने 1200 से ज्यादा ट्रैवल पार्टनर्स से जुड़ सकेंगे और सबसे अच्छी उड़ान, होटल या कार हायर की सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। हिंदी भाषा के अनुभव द्वारा स्काईस्कैनर भारत में मेट्रो शहरों के साथ टियर 2 और टियर 3 शहरों के यात्रियों के साथ ज्यादा प्रभावशाली तरीके से जुड़ सकेगा।

यात्रा करने वाले अपने डेस्कटॉप और मोबाइल वेब पर स्काईस्कैनर खोलकर ङ्क्षहदी को अब भाषा विकल्प के रूप में चुन सकेंगे। जब यात्री इसके किसी पार्टनर के साथ उड़ान का विकल्प चुनेंगे, तो उन्हें यदि वहां हिन्दी भाषा का विकल्प उपलब्ध होगा, तो स्वचालित रूप से उस साईट के ङ्क्षहदी लोकल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जिससे ङ्क्षहदी भाषा चुनने वाले यात्रियों के लिए यात्रा की योजना और बुङ्क्षकग करना और भी अधिक आसान हो जाएगा। इस लॉन्च के साथ एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफ़ॉर्म पर स्काईस्कैनर मोबाइल ऐप को भी हिंदी भाषा में अपडेट किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App