केलांग में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव शुरू

By: Aug 15th, 2023 12:18 am

डीसी ने किया शुभारंभ, कुनाल-यशस्वी ने जीती मिनी मैराथन

अशोक राणा-केलांग
भव्य शोभा यात्रा के साथ तीन दिवसीय जनजातीय उत्सव का आगाज हो गया है। सीपीएस आशीष बुटेल की बजाय डीसी लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने उत्सव का शुभारंभ किया। बौद्ध मठों की दर्जनों लामाओं के साथ लाहुल की सैकडों महिलाओं में शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। शोभा यात्रा के बाद उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने मेले का केलांग पुलिस ग्राउंड में द्वीप प्रजवलित कर शुभारंभ किया। उन्होने पारंपरिक शोभा यात्रा की अगवानी की तथा विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी बतौर विशिष्ट अतिथि तथा एसडीएम केलांग रजनीश बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक गरफी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान मिनी मेराथन व साइकिल रेस का आयोजन किया गया।

मिनी मैराथन के अंडर-19 पुरुष वर्ग में चेस्ट नंबर 557 कुनाल तथा अंडर-19 महिला वर्ग में यशस्वी विजेता रही, जबकि साइकिल रेस में नोरबू विजेता बने। मिनी मेराथन के अंडर -19 पुरूष वर्ग में चेस्ट नंबर 554 कृष्णा दूसरे चेस्ट नंबर 551 अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह अंडर-19 महिला में कशिश दूसरे, अंशिका तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह आयोजित साइकिल रेस में तंजिन डूडन दूसरे और जंगपों तीसरे स्थान पर रहे। मिनी मैराथन के दोनों वर्गो में कुल 44 जबकि साइकिल रेस में कुल 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी मौजूद रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App