न्यू हैप्पी स्कूल में स्वच्छता पर अलख, अध्यापक दिवस पर कार्यक्रम, स्वच्छ भारत अभियान का आगाज

By: Sep 6th, 2023 12:05 am

गुरदीप राणा — यमुनानगर

न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एवं अध्यापक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में मदन चौहान, मेयर एमसी यमुनानगर , गेस्ट ऑफ ऑनर करनैल सिंह संधावा, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर, जगाधरी व धीरज, अतिरिक्त नगर आयुक्त उपस्थित रहे। स्कूल के विद्यार्थियों ने मधुर स्वागत गीत के साथ मुख्यातिथि एवं अन्य सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर न्यू हैप्पी गु्रप ऑफ एजुकेशनल इस्टीच्यूशन के चेयरमैन जीएस शर्मा एवं मैनेजर विकास शर्मा जी भी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने भाषण, कविता, नाट्य प्रस्तुति एवं नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर कर दिया। हरियाणवी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की सभी ने खूब सराहना की।

मुख्यातिथि महोदय ने विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान एवं इसके महत्व से अवगत करवाया एवं कहा कि स्वच्छता से समाज में सकरात्मकता प्रभाव पड़ रहा है। साफ सफाई रखना केवल सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह इस देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें। स्वच्छ भारत अभियान से हमारे आने वाला कल बहुत ही सुंदर एवं अकल्पनीय होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App