Ind vs Aus 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 353 रन का लक्ष्य, बुमराह ने झटके 3 विकेट

By: Sep 27th, 2023 1:18 pm

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच बदलाव किए हैं। कमिंस पिछले मैच में नहीं खेले थे वो लौट आए हैं। तनवीर सांघा भारत में अपना पहला मैच खेल रहे हैं। मिचेल मार्श की भी वापसी हुई है। वहीं, भारतीय टीम भी आज के मैच में बदलाव के साथ उतर रही है। भारत की टीम में रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वॉशिंगटन सुंदर की टीम में वापसी हुई है। इस मैच में शुभमन गिल को आराम दिया गया ह।. ऋतुराज गायकवाड़ एशियन गेम्स के लिए चीन निकल गए हैं इसलिए वह भी टीम में नहीं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड