सलाम…शादी की पार्टी रद्द कर सीएम राहत कोष में दिए 70 हजार

By: Sep 20th, 2023 12:10 am

अशोक राणा-केलांग
कहते हैं डाक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है। लेकिन यहां डाक्टर दम्पत्ति ने एक कदम और बढक़र बेहतरीन समाज सेवा की मिसाल पेश की है। पिछले दिनों बाढ़ और बारिश के कहर से हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा ने अरबों रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ कई लोगों की जान ले ली। प्राकृतिक आपदा से उबरने के लिए लाहुल के खंगसर गांव से तालुक रखने वाली डॉक्टर पारुल ठाकुर और उनके पति ने सीएम रिलीफ फंड में 70 हजार रुपए का अंशदान भेंट की है।

दरअसल बीते साल पारुल की शादी हुई थी और इस साल नबंवर महीने में शादी की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होना था। लेकिन प्राकृतिक आपदा की भीषण तबाही को देखते हुए डॉक्टर दम्पत्ति ने रिसेशन पार्टी में खर्च होने वाली रकम को अब सीएम रिलीफ फंड में अंशदान कर दिया है। इसके अलावा दम्पत्ति ने आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के जरिए भी फ्लड रिलीफ फंड में दान किया है। आज के आधुनिक दौर में लोग शादी और सामाजिक कार्यक्रमों में जिस तरह पानी की तरह पैसे खर्च कर रहे हैं वहीं इस डॉक्टर दम्पत्ति ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी को रद कर उस पैसे को सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य मे लगा कर मिसाल पेश की है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App