आशा-सफाई कर्मचारी सम्मानित, महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राज्यमंत्री संदीप सिंह

By: Oct 16th, 2023 12:06 am

झांसा में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राज्यमंत्री संदीप सिंह

मुकेश डोलिया — पिहोवा

राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने आदर्शों जीवन कर्म से मानव समाज को सेवा का पथ दिखाया। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आत्म शक्ति जागृत कर आपसी भाईचारा बढ़ाने का संदेश दिया। उन्हीं की प्रेरणा से अग्रवाल समाज भी लगातार सेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहा है। राज्यमंत्री संदीप सिंह महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर गांव झांसा की अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने अग्रवाल सभा की ओर से लगाए गए मेडिकल शिविर में पहुंचे चिकित्सकों एवं मरीजों से भी बातचीत की। राज्य मंत्री ने समाज के सेवा में अग्रणी युवाओं, आशा वर्कर्स सफाई कर्मचारी आदि को भी सम्मानित किया। इससे पूर्व उन्होंने गुरुद्वारा सिंह सभा के नए बनने जा रहे गेट का शिलान्यास भी किया।

उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में बनने वाले लंगर हॉल, शौचालय पार्किंग आदि के लिए 11 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने गांव की बेटी रीत मुत्ती जो जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करते हुए लगभग 90 बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही है। उन्हें भी एक लाख की सहायता देने की घोषणा की ताकि बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री खरीदी जा सके। इस मौके पर आयोजक पुनीत मल, गुरुद्वारा प्रधान सरदार बख्शीश सिंह, सुखदेव सिंह, बलजीत सिंह मुत्ती, हरभजन सिंह मुत्ती, दलेर सिंह, जसविंदर सिंह, जोगा सिंह, शक्ति मुंजाल, अमरनाथ रामदासिया, गोरा राणा, पवन वाल्मीकि, सोहन लाल रामदासिया, चिरंजीव गर्ग, अरुण गोयलए प्रधान धर्मपाल गर्ग, सचिन, लक्ष्मी गुप्ता, सचिन जिंदल, सुनील गोयल, मनोज अग्रवाल, रविकांत व सतीश आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App