यमुनानगर के स्काउट एंड गाइड्स को सम्मान, हरियाणा में प्रथम आने पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी बधाई

By: Oct 17th, 2023 12:06 am

गुरदीप राणा — यमुनानगर

स्काउटिंग के क्षेत्र में हरियाणा में प्रथम आने पर हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने अपने जगाधरी स्थित कार्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी चीफ़ कमिश्नर स्काउट्स एवं गाइड के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड यमुनानगर की टीम को बुलाकर हार्दिक बधाई दी और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि जिला यमुनानगर का स्काउटिंग के क्षेत्र में प्रथम आना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, जिसके लिए हमारे जिला यमुनानगर की टीम ने कठिन परिश्रम किया है। स्काउटिंग विद्यार्थियों में देशभक्ति और समाज सेवा की भावना का संचार करती है । स्काउट्स एवं गाइड्ज हमेशा दूसरों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं । उन्होंने अपनी और से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया और अपने बचपन को याद किया जब वह खुद एक स्काउट रहे हैं एडीओसी संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने बताया कि पूरे वर्ष की गतिविधियों के आधार पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज हरियाणा के अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल जिला इकाइयों को सम्मानित करते हैं।

यमुनानगर को लगातार दूसरे वर्ष प्रथम आने पर हरियाणा के महामहिम बांडारु दत्तात्रेय द्वारा राजभवन में सम्मानित करना एक गौरवपूर्ण कार्य है जिसका श्रेय सभी यूनिट लीडर्ज को जाता है और भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा और देश भक्ति के कार्य जारी रहेंगे। इसके साथ-साथ ओवाईएमएस प्रोजेक्ट में भी यमुनानगर ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। कंवरपाल ने मेडल ऑफ मैरिट संजीव शर्मा एसडी मॉडल स्कूल जगाधरी और एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी के प्राइम मिनिस्टर शील्ड विनर टीम के यूनिट लीडर आजकल कैंप स्कूल यमुनानगर में कार्यरत गोपाल सिंह को भी शील्ड देकर सम्मानित किया। डीओसी स्काउट्स संदीप गुप्ता, डीओसी गाइड्ज ऋतु यादव स्काउट मास्टर गोपाल सिंह व संजीव शर्मा उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App