JOBS : शिक्षा विभाग में 353 पूर्व सैनिकों को मिलेगी नौकरी, सूची जारी, इन पदों पर होगी तैनाती

By: Oct 31st, 2023 10:39 pm

कोटे के आधार पर भरी जाएंगी सीटें

सुरेंद्र ठाकुर-हमीरपुर

पूर्व सैनिक कोटे के आधार पर पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय को शिक्षा विभाग की तरफ से 353 नए पद मिले हैं। योग्य पूर्व सैनिकों को पैनल बनाकर इन पदों पर तैनाती दी जाएगी। हाल ही में हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग की तरफ से निर्धारित कोटे के आधार पर निदेशालय को यह पद मिले हैं। इसकी अधिसूचना भी सरकार की तरफ से जारी कर दी गई है। टीजीटी आट्र्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल के पदों को योग्य पूर्व सैनिकों से भरा जाएगा। टीजीटी आट्र्स के 159, टीजीटी नॉन मेडिकल के 130 तथा टीजीटी मेडिकल के 64 पद पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय को मिले हैं। सभी कैटागिरी के पद इनमें शामिल हैं जिन्हें योग्यता के अनुसार पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय की तरफ से भरा जाएगा। जाहिर है कि विभिन्न विभागों में पूर्व सैनिकों के पद कोटे के आधार पर भरे जाते हैं। इसी के तहत हाल ही में शिक्षा विभाग की तरफ से पद प्राप्त हुए हैं। हालांकि पैनल में पहले से ही योग्य 54 पूर्व सैनिकों के नाम शामिल हैं।

सबसे पहले इन सैनिकों को पैनल में वरियता के आधार पर नौकरी मिलेगी। इनके नामों की सूची पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय की तरफ से शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी। उसके उपरांत शिक्षा विभाग पदों पर पूर्व सैनिकों को तैनाती देगा। पैनल से पूर्व सैनिकों के पद भरने के अलावा बचने वाले पदों पर इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया आगामी समय में पूरी की जाएगी। साक्षात्कार प्रक्रिया में भी योग्यता को पूरा करने वाले पूर्व सैनिकों को फिर से पैनल तैयार किया जाएगा। उन्हीं पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार किया जाता है जोकि नौकरी के लिए निर्धारित मापदंड पूरा करते हों। बाद में इसी पैनल से वरियता के आधार पर पूर्व सैनिकों नौकरी प्रदान की जाएगी। फिलहाल शिक्षा विभाग की तरफ से निदेशालय को 353 पद मिले हैं जिन्हें पूर्व सैनिकों का पैनल बनाकर भरा जाएगा। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App