स्टार-वे के छात्र शैक्षिक भ्रमण पर

By: Oct 20th, 2023 12:05 am

खुर्दी के 90 विद्यार्थियों ने फ्लेक्स मेट वायर एंड केबल्स इंडस्ट्री के कामकाज का किया अध्ययन

गुरदीप राणा — यमुनानगर

गुरुवार को स्टार वे वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुर्दी के 11वीं तथा 12वीं के आर्ट, कॉमर्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल के बच्चे फ्लेक्स मेट वायर एंड केबल्स इंडस्ट्री के भ्रमण हेतु गए इस शैक्षिक भ्रमण में 90 बच्चों ने भाग लिया तथा अध्यापिका दीक्षा अग्रवाल विक्रम मेहता अनुज कंबोज विजय सैनी साथ थे बच्चों के उद्योग में जाने पर उद्योग के प्रबंधक दीपक बंसल द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया। सभी बच्चों को अलग-अलग गु्रप में पूरी इंडस्ट्री में घुमाया गया तथा बिजली की तारें किस प्रकार बनाई जाती हैं, उसकी पूरी विधि समझाई और दिखाई मशीनों का कार्य किस प्रकार चलता है और तारें बनाने के लिए क्या-क्या कच्चा माल चाहिए और किस प्रकार उसकी पैकिंग होती है तथा किस प्रकार लोडिंग होती है। इस सभी के बारे में जानकारी बच्चों को दी गई। बच्चों ने मौके पर ही मशीनों के चलते हुए कर्मचारियों से प्रश्न उत्तर किए जिसमें उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया उनके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए तथा बच्चों से भी प्रश्न किए गए।

बच्चों ने पूरी कार्रवाई को ध्यानपूर्वक देखा तथा समझा कि किस प्रकार एक उद्योग में कच्चा माल आता है फिर उससे तारें बनाकर किस प्रकार पैकिंग होती है तथा फिर मार्केट में सप्लाई की जाती है सभी बच्चों ने इस भ्रमण का पूरा आनंद लिया बच्चों ने उद्योग प्रबंधक से कुछ प्रश्न किए बच्चों के प्रश्न की आज के युवाओं की सबसे अधिक समस्या क्या है, जिसके कारण वह भटक रहे हैं के जवाब में दीपक बंसल ने उत्तर दिया कि इसके पीछे एक ही कारण है कि वह समझते हैं जो वह जानते हैं। वह ही सब कुछ है और उनसे अधिक ज्ञानवान व्यक्ति कोई नहीं है सबसे बड़ी समस्या उनकी यही है किसी को न समझना न सुनना केवल अपनी ही कहना दूसरे प्रश्न की हमें कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए के उत्तर में श्री दीपक द्वारा बच्चों को तीन कार्यों के लिए आह्वान किया गया एक तो लगातार कड़ी मेहनत तथा बिना रुके और आलस से दूर रहकर हम हर मंजिल को पा सकते हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App