शहर में अघोषित बिजली कटों से उपभोक्ता परेशान

By: Nov 1st, 2023 12:02 am

जिला संवाददाता-कुल्लू
बिजली बोर्ड प्रबंधन की आंख मिचोली से कुल्लू शहर की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को दोपहर के बाद बिजली एकाएक गुल होने से जहां एक ओर कारोबारी खासे परेशान नजर आए। वहीं आम जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एकाएक बिना किसी पूर्व सूचना के दोपहर बाद शहर में लाइट गुल हो जाने से उपभोक्ताओं और आम जनता में बिजली बोर्ड प्रबंधन के लापरवाही भरे रवैए के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।

उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली बोर्ड के इस तरह के गैर जिम्मेदाराना रवैया के खिलाफ प्रशासन और सरकार समय रहते उचित कदम उठाए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बिजली बोर्ड बिना किसी पूर्व सूचना के शहर में अघोषित कट लगा देता है। त्यौहारी सीजन होने और दशहरा उत्सव में कारोबार करने वालों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ी है। ज्यादातर बिजली के कारोबार से संबंधित कारोबारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इस बारे में बिजली बोर्ड कुल्लू के अधिकारियों का तर्क है शिकायत कक्ष में शहर में बिजली गुल होने के बारे में अभिज्ञता जाहिर की है और आननफानन में जब उपभोक्ताओं के एक के बाद एक फोन बजने लगे। तब जाकर बिजली बोर्ड प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी और फील्ड का स्टाफ सचेत हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App