Exam : कल 10 हजार अभ्यर्थी देंगे टेट, सोमवार को होगी टीजीटी नॉन मेडिकल व लेंग्वेज की परीक्षा

By: Nov 25th, 2023 10:30 am

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार और सामेवार दो दिन अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) नवंबर-2023 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के पहले दिन प्रदेशभर के 92 परीक्षा केंद्रों में लगभग 10112 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में जेबीटी टेट की परीक्षा सुबह दस से दोपहर साढ़े 12 बजे तक चलेगी, जिसमें प्रदेश के कुल 7936 अभ्यर्थी 52 परीक्षा केंद्रों में भाग लेंगे। दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक शास्त्री का टेट होगा, जिसमें 2176 अभ्यर्थी 40 केंद्रों में परीक्षा देेंगे। वहीं , 27 नवंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल के टेट की परीक्षा सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जिसमें 7929 अभ्यर्थी 60 केंद्रों में परीक्षा देेंगे।

दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे तक 3297 अभ्यर्थियों का 38 परीक्षा केंद्रों में भाषा शिक्षक के टेट की परीक्षा देंगे, जिसके लिए बोर्ड की ओर से बुधवार को परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। बोर्ड की ओर से जारी एडमिट कार्ड के अनुसार प्रदेश भर के 21 हजार 338 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे, जिसके लिए कुल 190 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा से संबधित अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App