बाल दिवस पर प्रतिभा की झलक, न्यू हैप्पी स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा समां

By: Nov 15th, 2023 12:05 am

गुरदीप राणा — यमुनानगर

न्यू हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जहां चाचा नेहरू बनकर बच्चों को टाफियां वितरित की वहीं, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नर्सरी से केजी तक के बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाकें पहनकर सभी को काफी आनंदित किया। चाचा नेहरू की वेशभूषा में सजी नन्ही-मुन्नी बच्ची दीशू ने सभी को टाफियां व गुब्बारे वितरित किए। केजी कक्षा की हर्षिता, गगन, हरमन सिंह ने चाचा नेहरू पर कविता सुनाई जबकि यू केजी के जशन, जैसिका, यशिका आदि ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को झकझोर कर रख दिया। स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जीएस शर्मा ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी।

उन्होंने सभी को चाचा नेहरू की जीवनी से अवगत करवाते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। स्कूल की प्रिंसीपल कमलेश सिक्का ने सभी बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें अपने सभी त्योहार व पर्व मिल जुलकर मनाने चाहिए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रांगण में प्रत्येक पर्व को मनाया जाता है ताकि बच्चों को हमारे देश की सभ्यता व संस्कृति से जोडक़र रखा जा सके। मौके पर इंद्रप्रीत कौर, सुषमा कुमारी, ममता शर्मा, सुमन शर्मा, मधु शर्मा, अमरजीत कौर आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App