बंद हों शराब की गैर-कानूनी फैक्ट्रियां, आम आदमी पार्टी का मौतों के विरोध में प्रदर्शन, लोगों की जान का मांगा हिसाब

By: Nov 17th, 2023 12:06 am

आम आदमी पार्टी का जहरीली शराब से हुई मौतों के विरोध में प्रदर्शन, लोगों की कीमती जान का मांगा हिसाब

गुरदीप राणा — यमुनानगर

आम आदमी पार्टी ने जिला सचिवालय पर जहरली शराब से हुई मौत के विरोध में गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद हरियाणा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने की। धरने को संबोधित करते हुए सुशील गुप्ता ने मांग की कि पीडि़त परिवारों को एक करोड़ रुपए की सहायता व परिवार से एक को सरकारी नौकरी उसकी योग्यता के अनुसार खट्टर सरकार दे व जितने भी दोषी हंै उनको जल्दी से जल्दी सजा दे। गुप्ता ने कहा इन गैर कानूनी शराब की फैक्ट्रियों को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए और कोई भी दूसरी पार्टी के नेता इसमें शामिल हों, इनको भी सजा दी जाए। गुप्ता ने हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की यह सब अवैध शराब की फैक्ट्रियां इस बीजेपी सरकार के सहयोग से चल रही हंै तो मुख्यमंत्री और गृहमंत्री अपने पदों से इस्तीफा दें। अशोक तवर ने भी आरोप लगाया के जेजेपी और कांग्रेस के नेता इसमें शामिल हैं ओर भी बहुत से नेताओं को ये सरकार बचाने का कार्य कर रही है। बिना भेदभाव के जांच हो और दोषियों के सजा मिले। तवर ने पीडि़त परिवारों के लिए एक करोड़ मुआवजे की मांग की। स्टेट वाइस प्रेजिडेंट चित्रा सरवारा ने भी गृह मंत्री को घेरा कि कैसे उनके गृह जिले में एक अवैध शराब की फैक्टरी चल रही थी, जिसको पीने से 23 लोगों की जान चली गई। गृह मंत्री अनिल विज को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिएर्।

मुख्यमंत्री के नाम भेजे ज्ञापन
दर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया, जिसमें वाइस प्रेजिडेंट सैनी, लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल, जिला अध्यक्ष गगन दीप लोकसभा अध्यक्ष सुमित हिंदुस्तानी, स्टेट ज्वाइंट सक्रेटरी रणधीर, कर्मवीर बूटर, लोकसभा ज्वाइंट सेक्रेटरी ललित त्यागी, लक्ष्मण विनायक, योगेंद्र चौहान, अवनीश त्यागी, अनिल पंजेता, रघुवीर चिंदा, विशाल यादव, प्रदीप कुमार व अन्य नेता शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App