दूसरी तिमाही भारत की GDP ग्रोथ 7.6%, अनुमान से बेहतर रहे आंकड़े

By: Nov 30th, 2023 6:24 pm

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विनिर्माण, खान एवं खनन, निर्माण जैसे क्षेत्रों में रही तेजी के बल पर देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर अनुमान से अधिक 7.6 प्रतिशत रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 6.2 प्रतिशत रही थी। केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा आज जारी जीडीपी के आंकड़ों के अनुसार वास्तविक जीडीपी या जीडीपी 2023-24 की दूसरी तिमाही में 41.74 लाख करोड़ रुपए के स्तर तक पहुंच गया जबकि 2022-23 की दूसरी तिमाही में यह 38.78 लाख करोड़ रुपए था जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 7.6 प्रतिशत अधिक है।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वर्तमान कीमतों पर जीडीपी या सकल घरेलू उत्पाद 71.66 लाख करोड़ होने का अनुमान है, जबकि 2022-23 की दूसरी तिमाही में यह 65.67 लाख करोड़ रुपये था, जो कि 2022-23 की दूसरी तिमाही की 17.2 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर की पहली छमाही में जीडीपी 82.11 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 76.22 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 7.7 प्रतिशत अधिक है।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विनिर्माण गतिविधियों में 13.9 प्रतिशत की तेजी रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह शून्य से 3.8 प्रतिशत नीचे रहा था। इसी तरह से खान एवं खनन गतिविधियों में भी 10 प्रतिशत की दूसरी तिमाही में तेजी रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह भी 0.1 प्रतिशत रिणात्मक रहा था। निर्माण गतिविधियों में भी इस वर्ष दूसरी तिमाही में 13.3 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समीक्षाधीन अवधि में यह 7.9 प्रतिशत की दर से बढ़ा था। बिजली, गैस, जलापूर्ति और अन्य यूटिलिटि सेवाओं में भी जुलाई सितंबर तिमाही में 10.1 प्रतिशत की तेजी रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 6 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कृषि क्षेत्र प्रदर्शन निराशाजनक रहा है क्योंकि इस तिमाही में इस क्षेत्र की वृद्धि दर 1.2 प्रतिशत रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह दर 2.5 प्रतिशत रही थी। इसी तरह से ट्रेड, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में दूसरी तिमाही में 4.3 प्रतिशत की बढोतरी हुयी जबकि पिछले पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 9.2 प्रतिशत रही थी। वित्त, रियल एस्टेट और पेशेवर सेवाओं की वृद्धि दर भी सुस्त पड़ी है क्योंकि दूसरी तिमाही में ये क्षेत्र 6.0 प्रतिशत की गति से बढ़ा से है जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 12.2 प्रतिशत रहा था। लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाओं की गतिविधियां लगभग स्थिर रही है क्योंकि दूसरी तिमाही में ये 7.6 प्रतिशत की दर से बढे है जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तमाही में यह 7.9 प्रतिशत रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App