न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल का डंका, दिल्ली में नॉर्थ जोन कराटे चैंपियनशिप में ऋषभ ने चमकाया नाम
गुरदीप राणा — यमुनानगर
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल यमुनानगर के कक्षा 11 के छात्र ऋषभ ने कराटे प्रतियोगिता में जीत हासिल कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया। नई दिल्ली तलाकटोरा इंडोर स्टेडियम में इस कराटे प्रतियोगिता का आयोजन कराटे एसोसिएशन ऑफ दिल्ली द्वारा किया गया था। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग 2000 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें जूनियर 55 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में 28 बच्चों के बीच प्रतियोगिता हुई। यह प्रतियोगिता तीन राउंड में की गई जिसमें ऋषभ ने अपनी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टककर दी एवं दो राउंड में शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में ऋषभ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इंडिया के टॉप कराटे प्रशिक्षण शिहान भरत शर्मा ने कांस्य पदक एवं सर्टिफिकेट देकर ऋषभ को सम्मानित किया। मुख्य अध्यापिका डाक्टर बिंदु शर्मा ने ऋषभ एवं उसके अभिभावकों को बधाई दी एवं इस सफलता पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने कहा कि खेलों से ही हम स्वस्थ रहते हैं यह सबसे अच्छा व्यायाम भी है खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए उन्होंने ऋषभ का हौसला बढ़ाते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और कहां की आरंभ से ही ऋषभ पढ़ाई के साथ खेलों में भी शानदार जीत हासिल करता रहा है। कठिन परिश्रम एवं अभ्यास के कारण यह कामयाबी प्राप्त हुई है उन्होंने विश्व के उज्जवल भविष्य की कामना की।