युवाओं के लिए राहत भरी खबर; ITBP में निकली वेकेंसी, 248 पदों के लिए 28 तक करें आवेदन
युवाओं के लिए राहत भरी खबर आटीबीपी लाया है। आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल/जनरल ड्यूटी के खाली पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के लिए मेधावी खिलाडिय़ों से आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। युवा 28 नवंबर तक फॉर्म भर सकते है। 248 पदों को आटीबीपी भरने की तैयारी में है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
फीस: पुरुष अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए फीस 100 रुपए है। एससी, एसटी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क रहेगा।
सैलरी: पे मैट्रिक्स लेवल 3 के मुताबिक 21,700 से लेकर अधिकतम 69,100 रुपए सैलरी दी जाएगी।
28 नवंबर तक अवसर
ऐसे करें आवेदन:
ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें।
एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें।
क्वालिफिकेशन
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास।
स्पोट्र्स कोटे के तहत नोटिस में दिए गए स्पोट्र्स में से किसी में भी बेहतर परफॉर्म जरूरी है।
स्टेट या नेशनल लेवल पर गेम खेल चुके कैंडिडेट्स करें आवेदन।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App