युवा पहचानें अपनी शक्ति…

By: Nov 1st, 2023 12:05 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यों में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वह सरकार की योजनाओं में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए आमजन से विभिन्न तरीकों से सुझाव भी मांगते हैं। प्रधानमंत्री ने अब युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण के कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करने और अन्य अच्छे मकसद से भी इस बार के रेडियो प्रोग्राम मन की बात में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती 31 अक्तूबर 2023 को ‘मेरा युवा भारत’ नामक मिशन आरंभ करने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री के इस मिशन में कितने युवा जुड़ते हैं, यह आने वाला समय ही बताएगा। स्वामी विवेकानंद जी ने युवा शक्ति के बारे में कहा था कि ‘मेरा विश्वास युवा शक्ति पर है। इन्हीं में से मेरे कार्यकर्ता निकलेंगे जो अपने पराक्रम से विश्व को बदल देंगे।’ इस वाक्यांश से प्रेरणा लेते हुए युवाओं को अपनी शक्ति की पहचान करनी है।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App