साई इंटरनेशनल स्कूल में सालाना समारोह की धूम

By: Dec 27th, 2023 12:05 am

डिप्टी डीईओ दुर्योधन गुरदयाल, एसके पुंज, तृप्ता पुंज, तुषार पुंज ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—पठानकोट

साई इंटरनेशनल स्कूल बधानी में सालाना उत्सव का आजोयन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि डिप्टी डीईओ दुर्योधन गुरदयाल और गु्रप के चेयरमैन एसके पुंज, एमडी तृप्ता पुंज और सीमडी कंवर तुषार पुंज उपस्थित थे। एमडी तृप्ता पुंज स्टाफ, स्टडेंट्स के माता-पिता संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय में हर साल मनाया जाने वाला महत्त्वपूर्ण पर्व है। मेरे विद्यालय में इस वर्ष वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम एवं उल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिक दिवस स्कूलों और छात्रों के लिए एक कार्यक्रम है, जो पिछले शैक्षणिक वर्ष को विदाई देती है और नए साल की शुरुआत का जश्न मनाती है। सभी स्कूल अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए इस अद्भुत दिवस का आयोजन करते है और यह वह समय भी है, जब अधिकांश स्कूल महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित करते है। हमारे विद्यालय में प्रत्येक वर्ष एक वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाता है।

इस दिन पूरे स्कूल की साफ-सफाई की जाती है और सभी कक्षाओं को रंग-बिरंगे गुब्बारों और कागज से सजाया जाता है। सभी छात्र प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुछ सप्ताह पहले से ही प्रदर्शनी का अभ्यास शुरू कर देते हैं। वार्षिक समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य के भाषण से होती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा चित्रकला, संगीत कला, नृत्य कला, कविता और कविता प्रदर्शन, भाषण, व्यायाम और विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन किया जाता है। प्रतियोगिता के सभी विजेता विद्यार्थियों और परीक्षा में पहले, दुसरे, तीसरे को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रिंसीपल पुनीत सांवल, अनु ठाकुर, नीलम, कुसम, स्टूडेंट्स के माता-पिता आदि शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App