बीएड कालेज धर्मशाला को बी प्लस-प्लस ग्रेड, इस बार बेहतर प्रदर्शन पर ग्रेड में 24 अंकों में हुई बढ़ोतरी

By: Dec 23rd, 2023 12:06 am

नैक ने 12-13 दिसंबर को किया था निरीक्षण, दस दिन में सौंपा परिणाम

इस बार महाविद्यालय के बेहतर प्रदर्शन पर ग्रेड में 24 अंकों में हुई बढ़ोतरी

सिटी रिपोर्टर — धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश के दूसरे बीएड कालेज जो धर्मशाला में स्थित है, उसे यूजीसी की राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) संस्था की ओर से इस बार बी प्लस-प्लस ग्रेड से नवाजा गया है। नैक की पीयर टीम की ओर से महाविद्यालय का निरीक्षण करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर यह ग्रेड प्रदान किया गया है। कालेज प्राचार्या प्रो. आरती वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय की पूरी टीम की मेहनत रंग लाई है। महाविद्यालय ने नैक मूल्यांकन के तीसरे चरण में बी ग्रेड से आगे निकलकर संस्थागत स्केल आधारित गणना में सीजीपीए 2.89 स्कोर के साथ बी++ ग्रेड प्राप्त किया है। इस बार महाविद्यालय के बेहतरीन आधारभूत ढांचे व अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नैक से मिलने वाले ग्रेड में 24 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। गौर रहे कि बीएड कालेज में नैक की तीन सदस्यीय पीयर टीम ने बीते 12 व 13 दिसंबर को राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला की आकादमिक गुणवत्ता के साथ-साथ प्रशासनिक एवं ढांचागत व्यवस्था के मूल्यांकन हेतु महाविद्यालय में आई थी। यह मूल्यांकन वर्ष 2017 से 2022 तक के आकादमिक वर्षों के एसएसआर के आधार पर होना था। यहां पढ़ाई-लिखाई, इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलकूद, सामाजिक सरोकार, सांस्कृतिक गतिविधियां तथा अन्य व्यावसायिक शिक्षा के स्तर और प्रशिक्षु अध्यापकों को दिए जाने वाले माहौल का नैक की पीयर टीम ने बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया।

इतना ही नहीं, कालेज के सभी विभागों, प्रयोगशालाओं, क्लब-प्रकोष्ठों में पहुंचकर दस्तावेजों के रखरखाव तक की जानकाली ली गई थी। इसके साथ ही साथ लैब स्कूलों में शिक्षणाभ्यास कर रहे प्रशिक्षुओं के शिक्षणाभ्यास का जायजा लेने के लिए विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर महाविद्यालय का समग्र मूल्यांकन प्रतिवेदन तैयार किया था, जिसके आधार पर ही अब महाविद्यालय ने बी प्लस-प्लस ग्रेड प्राप्त किया है। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्राचार्या ने महाविद्यालय की पूरी टीम, प्रशिक्षुओं एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी रहे समस्त बंधु जनों को शुभकामनाएं दीं हैं। हालांकि, इससे पहले धर्मशाला के बीएड कालेज में जून, 2015 में नैक की ओर से निरीक्षण किया गया था, जिसमें कालेज को बी ग्रेड मिला था। वहीं बीएड कालेज में पहली बार निरीक्षण मार्च 2008 में किया गया था, जिसमें कॉलेज को बी ग्रेड मिला था और अब नैक की टीम तीसरी बार निरीक्षण के लिए धर्मशाला आ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App