लापरवाही से ड्राइविंग पर केस, लाहुल-स्पीति पुलिस की अपील, नियमों का करें पालन

By: Dec 28th, 2023 12:16 am

जिला संवाददाता-केलांग
जिला लाहुल-स्पीति पुलिस द्वारा जिले में शरारती तत्वों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि डैंजरस ड्राइविंग करने वालों पर जिला पुलिस द्वारा नकेल कसी जा रही है।

जिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा शरारती तत्वों का चालान कर सिस्सू के समीप मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 184 के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई गई। जिला पुलिस प्रशासन जिले में आ रहे सभी पर्यटकों से निवेदन करता है कि इस तरह की गलतियां करने से बचें, जिसमे जोखिम हो सकता है। जिला लाहुल एवं स्पीति पुलिस सदैव पर्यटकों की सेवा में तत्पर है।नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App