मुख्यमंत्री ने किया तीन पुस्तकों का विमोचन

By: Dec 26th, 2023 12:04 am

लॉस्ट इन दि एप्पल कंट्री, द फेटल अराइवल और द डेडली किटी का आकर्षक प्रस्तुतिकरण

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को तीन पुस्तकों का विमोचन किया। ये तीन पुस्तकें प्रसिद्ध लेखिका मीनाक्षी चौधरी और प्रतिभाशाली युवाओं गौरी चौहान (12 वर्ष), अथर्व वत्स (14 वर्ष) और सिरिशा चौहान (19 वर्ष) के सहयोग से लिखी गई हैं। ‘पहाड़ों की रानी’ शिमला पर केंद्रित ये पुस्तकें शिमला इन्वेस्टिगेटर्स सिरीज का हिस्सा हैं। मुख्यमंत्री ने इन साहित्यिक कृतियों को तैयार करने में युवा लेखकों के कौशल व समर्पण की सराहना की। पहली पुस्तक, ‘लॉस्ट इन दि एप्पल कंट्री’, मीनाक्षी चौधरी और कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी शिमला की छात्रा गौरी चौहान द्वारा सह-लिखित है, जिसमें सेब बहुल क्षेत्र जुब्बल से जुड़े रहस्य, विश्वासघात और आश्चर्य का आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया गया है।  दूसरी पुस्तक ‘द फेटल अराइवल’, मीनाक्षी और मॉडर्न स्कूल कुंडली सोनीपत के नौवीं कक्षा के छात्र अथर्व वत्स के सहयोग से लिखी गई है। यह पुस्तक त्रासदी, ड्रग्स और अपहरण की एक मनोरंजक गाथा बुनती है।

तीसरी पुस्तक ‘द डेडली किटी’ मीनाक्षी चौधरी द्वारा डा. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा सिरिशा चौहान के सहयोग से लिखी गई है। इस किताब में महिलाओं की किट्टी पार्टी के संसार की रोमांचक यात्रा का वर्णन है, जो हत्या, रहस्य और साजिश जैसे पहलुओं पर आधारित है। यह बच्चों में लेखन विद्या के विकास को बढ़ावा देने के लिए मीनाक्षी चौधरी और कीकली चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम का प्रतिफल है। इस अवसर पर सचिव शिक्षा राकेश कंवर भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App