कोरोना-एफआईआई के रुख का शेयर बाजार पर रहेगा असर

By: Dec 24th, 2023 11:07 pm

एजेंसियां-मुंबई

विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच ऊंचे भाव पर हुई मुनाफवसूली के दबाव में बीते सप्ताह आधे प्रतिशत तक गिरे शेयर बाजार पर अगले सप्ताह कोरोना के नई वेरिएंट जेएन-1 के प्रसार और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के निवेश प्रवाह, कच्चे तेल की कीमत और डॉलर सूचकांक के रुख का असर रहेगा। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 376.79 अंक अर्थात 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 71106.96 अंक पर आ गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 107.25 अंक यानी 0.5 प्रतिशत टूटकर 21349.40 अंक रह गया। समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा। इससे बीएसई का मिडकैप 315.67 अंक अर्थात 0.9 प्रतिशत का गोता लगाकर सप्ताहांत पर 35882.68 अंक और स्मॉलकैप 81.46 अंक यानी 0.2 प्रतिशत कमजोर होकर 42001.75 पर आ गया। अगले सप्ताह सोमवार को क्रिसमस पर अवकाश के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में चार दिन ही कारोबार होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App