सहकारी सभा सोतल में यूरिया खाद न मिलने से किसान परेशान, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

By: Dec 21st, 2023 12:06 am

कहा; राहत नहीं मिली, तो संघर्ष करने से नहीं करेंगे परहेज

निजी संवाददाता-खरड़

दी सोतल सहकारी खेतीबाड़ी सभा में क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद न मिलने के कारण किसानों में भारी रोष पाया जा रहा है। यूरिया खाद न मिलने के विरोध में बुधवार को क्षेत्र के किसानों ने सहकारी सभा के दफतर के आगे सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जिला प्रशासन से खेतीबाड़ी सभाओं में यूरिया खाद भेजने की मांग की। इस अवसर पर किसानों ने कहा कि बार-बार आश्वासन देने के बावजूद सहकारी सभाओं में यूरिया खाद की सप्लाई नहीं आ रही है जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सहकारी सभाओं में तुरंत यूरिया खाद न भेजी गई तो किसान संघर्ष करने के लिए मजबूर हो जाएंगें। इस अवसर पर सभा के प्रधान स्वर्ण सिंह, उप प्रधान केसर सिंह, कर्मजीत सिंह सोतल, जसविंदर सिंह तथा पूर्व सरपंच बलबीर सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App