ज्ञान ज्योति ग्लोबल स्कूल चुना सर्वश्रेष्ठ, चार अलग-अलग श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कारों से किया गया सम्मानित

By: Dec 15th, 2023 12:06 am

नीलम ठाकुर— मोहाली

ज्ञान ज्योति ग्लोबल स्कूल, फेज 2 को चार प्रमुख श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ज्ञान ज्योति ग्लोबल स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को नैतिक मूल्य प्रदान करने और खेल और पढ़ाई में सर्वोत्तम परिणाम के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार दिया गया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित एक समारोह के दौरान प्रिंसीपल ज्ञान जोत ने विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन से पुरस्कार प्राप्त किया। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए सर्वोत्तम एजुकेशन स्तर का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी, सामाजिक जागरूकता कार्यों में योगदान, सर्वोत्तम स्कूल बुनियादी ढांचे, बेहतरीन खेल सुविधाएं और परिणाम और विश्व स्तरीय सुविधाओं के मानक रखे गए थे। इसके साथ ही स्कूल के प्रिंसीपल ज्ञान जोत को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, आधुनिक शिक्षा प्रदान करने और नवीन कार्य पद्धतियों के लिए एफएपी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

तीसरा पुरस्कार स्कूल के टीचर नेहा कपूर को बेहतरीन सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करके दिया गया। इसी कार्यक्रम में चौथा पुरस्कार स्कूल की छात्रा प्रभलीन कौर को राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल के लिए दिया गया। इस मौके पर ज्ञान जोति गु्रप के चेयरमैन जेएस बेदी ने प्रिंसीपल ज्ञान जोत, शिक्षिका नेहा कपूर और छात्रा प्रभलीन कौर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद प्रिंसिपल ज्ञानजोत ने कहा कि बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देनेए उनके संपूर्न विकास व एक बेहतरीन नागरिक बनाने की जिम्मेदारी विद्यक अदारों को होती है। जिसको पूरी ईमानदारी से निभाकर ही यह लक्ष्य प्राप्त किए जा सकता है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App