मंडी को मिले दो स्पेशलिस्ट डाक्टर

By: Dec 27th, 2023 12:11 am

मरीजों की मांग पर एनेस्थीसिया और मेडिसिन के विशेषज्ञों की तैनाती

स्टाफ रिपोर्टर- मंडी
हिमाचल सहित मंडी जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेषज्ञों की तैनाती की है। मंडी जोनल अस्पताल को दो अन्य विशेषज्ञ मिले हैं। विभाग द्वारा जोनल अस्पताल में एनेस्थीसिया और मेडिसन के विशेषज्ञ भेजे गए हैं। अब अस्पताल में एनेस्थीसियोलॉजिस्ट अर्जुन सिंह और मेडिसिन डॉक्टर स्वाति सोनी अपनी सेवाएं देगें। एनेस्थीसियालाजिस्ट अर्जुन सिंह ने मंगवार से औपचारिकताएं पूरी कर ज्वाइन कर दिया है। वहीं डॉक्टर स्वाति भी कुछ दिनों में ज्वाइन कर लेंगी। अस्पताल में चल रही डॉक्टरों और विशेषज्ञों की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह नियुक्तियां की गई है। अस्पताल में डॉक्टर हिमांशु एमडी मेडिसिन सेवाएं दे रहे हैं वहीं अन्य विशेषज्ञ की तैनाती से कार्यभार घट जाएगा और मरीजों को भी सुविधाएं मिलेगी।

सीएच सुंदरनगर में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती हुई है। सुंदरनगर में रेडियोलॉजिस्ट अंकुर गौतम सेवाएं देगें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा धर्मपुर में दो विशेषज्ञों की तैनाती की है, जो ऑप्थेल्मोलॉजी और अनस्थीजिया के विशेषज्ञ है। धर्मपुर में वदंना शर्मा ऑप्थेल्मोलॉजी और अनिस्थीसियोलाजिस्ट जस्सा राम ठाकुर सेवाएं देगें। इसके अतिरिक्त गोहर और नेरचौक में भी विशेषज्ञों की तैनाती हुई है। इन अस्पतालों में काफी समय से विशेषज्ञ नहीं थे, जिस कारण मरीजों को भारी परेशनियों का सामना करना पड़ता था। मरीजों को इलाज और जरूरी टेस्टों के लिए किसी दूसरे अस्पतालों या फिर निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था, जिससे गरीब लोगों पर अतिरिक्त खर्च तो पड़ता ही था साथ ही समय की और बर्बादी होती थी। अब से यह सुविधाएं अस्पतालों में मरीजों को मिलेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App